हथियार के बल पर बदमाशों ने की लेखपाल से लूटपाट

ग्रेटर नोएडा:कासना कोतवाली क्षेत्र के परी चौक के पास से बीती रात कार सवार अज्ञात बदमाशों ने यमुना प्राधिकरण के लेखपाल को कार में बंध बनाकर लूटपाट व मारपीट की गई। बदमाश लेखपाल को कार में बंधक बनाकर घण्टों ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे। पीड़ित ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से उनके सर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर लेखपाल से एटीएम का पासवर्ड पूछ 10 हज़ार और मोबाइल चैन लूटकर फरार हो गए। बीती रात लेखपाल ग्रेटर नोएडा से परी चौक होते हुए बुलंदशहर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान कार सवार बदमाश आए और उन्हें बुलंदशहर चलने के लिए बोला और बदमाशों ने रास्ते में हथियार के बल पर लूटपाट कर घोड़ी बछेड़ा गांव के पास फेंक कर फरार हो गए।
ग्रेटर नोएडा में लगातार बदमाशों का कहर जारी है। बीती रात परी चौक से यमुना प्राधिकरण के लेखपाल संजीव कुमार को कार में लिफ्ट देकर हथियार के बल पर लूटपाट कर उन्हें सुनसान स्थान घोड़ी बछेड़ा के पास फेंककर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बीती रात लेखपाल परी चौक से होते हुए बुलंदशहर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान एक कार उनके पास रूकी और उन्हें बुलंदशहर जाने के लिए कहा और वह उस कार में बैठ गए। बदमाश कुछ दूरी पी3 गोल चक्कर पर चलते ही उन्हें तमंचे की नोक पर लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे। उनके मोबाइल चैन और एटीएम का पासवर्ड पूछ कर उनके अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाल कर बदमाश उन्हें घोड़ी बछेड़ा गांव के जंगल में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित लेखपाल ने राहगीरों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी है। कासना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम श्वेताभ पांडे ने बताया कि बीती रात संजीव कुमार को परी चौक के पास एक कार से लिफ्ट ली गई थी। जिसके बाद पी3 गोल चक्कर के पास उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। और उन्हें घोड़ी बछेड़ा गांव के जंगल के पास ले गए। वहां पर उन्होंने एटीएम का पासवर्ड पूछ उनसे मोबाइल चैन लूटकर फरार हो गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी देखे:-

ग्रेनो प्राधिकरण ने एच्छर में छह करोड़ की जमीन कराई खाली
दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव
एसएसपी वैभव कृष्ण के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
रायन इंटरनेशनल स्कूल का संस्थापक दिवस एवं अलंकरण समारोह सम्पन्न
जूते पाकर खिले बच्चों के चेहरे
जलपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया
रक्षाबंधन त्योहार पर महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
दर्दनाक: कार व ट्रक में भिड़ंत, कासना थाना में दारोगा की मौत
आज आमने-सामने होंगे जो बाइडन और पीएम मोदी, रणनीति पर होगी चर्चा
AUTO EXPO 2018 : एक्सपोमार्ट में डीआईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ईएमसीटी की ज्ञान शाला में मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व।
पॉलीथिन के खिलाफ जहांगीरपुर नगर पंचायत का अभियान, दुकानों से 50 किग्रा पॉलिथीन जब्त
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर ने किया मोटो जीपी रेस ट्रैक का भ्रमण, प्रतियोगिता क...
डीएम सुहास एल.वाई  ने की विकास कार्यों की समीक्षा,  मातहत अधिकारियों  को दिए दिशा निर्देश 
सीईओ ने ग्रेटर नोएडा शहर का लिया जायजा, 10 फर्मों पर लगाई 65 लाख की पेनल्टी, प्रबंधकों पर भी गिरी गा...
किसान एकता संघ के मेरठ मंडल संगठन मंत्री प्रमोद गुर्जर के निधन से संघ परिवार व क्षेत्र के लोगों में ...